अयोध्या। थाना तारुन क्षेत्र — अयोध्या जिले के ग्यासपुर गांव में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें सांप के डसने से 10 वर्षीय बालक नरेंद्र निषाद की मौत हो गई। नरेंद्र स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम करीब सात बजे नरेंद्र अपने घर के पीछे के संकरे रास्ते से लौट रहा था, तभी उसे जहरीले सांप ने काट लिया। बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर परिवार और गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उसे जिला अस्पताल अयोध्या ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर एंटी वेनम दिया, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उसे दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दुर्भाग्यवश देर रात इलाज के दौरान नरेंद्र की मौत हो गई।
मृतक की मां नीता ने बताया कि सांप काटने के बाद नरेंद्र बदहवास होकर इधर-उधर भागने लगा। उन्होंने खुद उस खतरनाक सांप को देखा था, जो कई दिनों से इलाके में दिखाई दे रहा था। परिजनों का कहना है कि अगर समय पर समुचित इलाज मिलता तो शायद नरेंद्र की जान बचाई जा सकती थी।
पूर्व प्रधान प्रतिनिधि ब्रह्मा दीन निषाद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया, जहां परिवार व ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। वहीं, जिला पंचायत सदस्य हरिश्चंद्र निषाद ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
यह घटना न केवल गांव में शोक की लहर फैला गई, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की गंभीर खामियों को भी उजागर कर गई। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर कब तक इलाज के अभाव में मासूमों की जान जाती रहेगी।
