अंबेडकरनगर जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत 1,77,632 लाभार्थियों को दीपावली के अवसर पर सरकार की ओर से निःशुल्क गैस रिफिल की सौगात दी गई है। यह सुविधा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा त्योहारों के मौके पर महिलाओं को राहत देने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसके तहत लाभार्थियों को वर्ष में दो बार—एक बार अक्टूबर से दिसंबर 2025 के बीच दीपावली के अवसर पर और दूसरी बार जनवरी से मार्च 2026 के बीच होली पर्व पर—फ्री गैस रिफिल दी जाएगी। इस योजना के प्रथम चरण का राज्य स्तरीय शुभारंभ 15 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन से सजीव प्रसारण के माध्यम से हुआ, जिसकी कड़ी में अंबेडकरनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में भी भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि लाभार्थियों को पहले गैस एजेंसी से रिफिल के लिए पूरा भुगतान करना होगा, जिसके बाद ₹559.58 की राज्य सरकार और ₹335.40 की केंद्र सरकार की सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरित की जाएगी। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय, कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने इसे महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
अम्बेडकर नगर
