कोपागंज। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर चल रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान थाना कोपागंज व थाना हलधरपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुहम्मद अली इंटर कॉलेज इंदारा के आगे रेलवे स्टेशन रोड से 18 नवंबर 2025 को समय करीब 3:40 बजे दो चोरी की मोटरसाइकिल, 5000 रुपये नकद, पीली धातु का एक मंगलसूत्र एवं एक जोड़ी कानफूल बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सोनू डोम उर्फ बंशी पुत्र स्व. मोहन निवासी सोनीधापा, निजामुद्दीनपुरा कोतवाली मऊ (उम्र 26 वर्ष) को चोरी की दो मोटरसाइकिल व आभूषण बेचकर प्राप्त 5000 रुपये के साथ पकड़ा। सोनू का साथी इमरान पुत्र बब्लू उस्मान निवासी सोनीधापा, निजामुद्दीनपुरा, मऊ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जो पुलिस की नजर में वांछित चल रहा है।
सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने थाना हलधरपुर में पंजीकृत मु.अ.सं. 276/25 से जुड़े चोरी के जेवरात भी बरामद किए। इंदारा रेलवे स्टेशन पर माल खरीदने पहुंचे संदीप वर्मा पुत्र शिवशंकर वर्मा निवासी बैना, थाना फेफना जिला बलिया (उम्र 25 वर्ष) से पीली धातु का मंगलसूत्र व कानफूल बरामद कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों व उनसे की गई बरामदगी को पुलिस ने मौके पर ही दो अलग-अलग पारदर्शी डिब्बों में रखकर सील कर नमूना मुहर तैयार की। पूरी कार्रवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया है।
