बस पलटने से मचा हड़कंप, 14 यात्री घायल मिश्रा बंधु ट्रैवल्स की 2×2 एसी बस बेतिया से वाराणसी जा रही थी

 


मऊ। बेतिया (बिहार) से वाराणसी के लिए निकली मिश्रा बंधु ट्रैवल्स की 2×2 एसी बस (वाहन संख्या—UP 53 FT 3150) मंगलवार तड़के भयावह हादसे का शिकार हो गई। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। घटना आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को सुबह करीब 02:30 बजे की है, जब बस कौशिक एग्रो सेंटर, निकट पावर हाउस डाडी, थाना कोपागंज, जनपद मऊ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई

हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा–तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना में करीब 14 यात्री घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस व पुलिस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल मऊ पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बस को क्रेन की मदद से सीधा कर बाहर निकाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बस को कब्जे में लेकर आगे की आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार या चालक के झपकी आने के कारण हो सकता है, हालांकि सटीक कारणों की जांच जारी है।

इस दर्दनाक हादसे के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस प्रशासन लोगों से अफवाहों से बचने की अपील कर रहा है।

और नया पुराने