अंबेडकरनगर के 3.82 लाख किसानों को आज मिलेगी पीएम-किसान की 21वीं किस्त, 2000 रुपये होंगे खाते में ट्रांसफर

अंबेडकरनगर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त बुधवार को ज़िले के किसानों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। प्रशासन के मुताबिक इस बार 3.82 लाख से अधिक किसानों को 2000 रुपये की किस्त का लाभ मिलेगा। योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है।

किस्त उन्हीं किसानों को मिलेगी जिनकी प्रक्रिया पूरी

कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि किस्त उन्हीं किसानों को उपलब्ध होगी—

  • जो पोर्टल पर पंजीकृत हैं
  • जिन्होंने ई-केवाईसी पूरा कर लिया है
  • जिनकी फार्मर रजिस्ट्री, भू-सत्यापन और एनपीसीआई मैपिंग अपडेट है

विभाग का कहना है कि जिन किसानों की ये प्रक्रियाएँ अब तक पूरी नहीं हुई हैं, उन्हें किस्त मिलने में समस्या आ सकती है।

लाभार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी

जून माह में ज़िले में 3,80,735 किसानों को सम्मान निधि दी गई थी। यह संख्या अब बढ़कर 3,82,000 से अधिक हो चुकी है। वर्तमान में पोर्टल पर कुल 4,22,721 किसान पंजीकृत हैं।
कृषि विभाग की टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर

  • किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर रही हैं,
  • ई-केवाईसी व भूमि सत्यापन पूरा करा रही हैं,
  • वरासत के आधार पर नए नाम जोड़ रही हैं,
  • तथा मृत किसानों के नाम हटाने का कार्य कर रही हैं।

प्रधानमंत्री आज करेंगे संबोधित

किस्त जारी करने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को संबोधित करेंगे। इसका सीधा प्रसारण जिले के सभी ब्लॉक सभागारों और डीडी कृषि कार्यालय में किया जाएगा।

किसानों से विभाग की अपील

उपकृषि निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि 21वीं किस्त बुधवार को किसानों के खातों में पहुँच जाएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि फार्मर रजिस्ट्री, ई-केवाईसी और आवश्यक अपडेट समय से पूरा करा लें ताकि भविष्य में किसी भी किस्त से वंचित न होना पड़े।


और नया पुराने