अंबेडकरनगर के अलीगंज थाना क्षेत्र के बिहरा इलाके में एक देशी शराब की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। मंगलवार रात चोरों ने दुकान का जंगला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नकदी के साथ स्टॉक रजिस्टर और क्यूआर कोड स्कैन करने वाली मशीन भी ले गए।
दुकान के मालिक शिवम चौधरी ने बताया कि चोरों ने एक बॉक्स भी चोरी किया, जिसमें 5040 रुपए नकद और क्यूआर कोड मशीन रखी हुई थी। इसके अलावा, उनका स्टॉक रजिस्टर भी चोरी हो गया। चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही शिवम चौधरी ने पुलिस को तहरीर दी। अलीगंज थाने के प्रभारी हरिकेश बहादुर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और कानूनी कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।
Tags
अम्बेडकर नगर
