बसखारी: संदिग्ध की तलाशी के दौरान नाजायज चाकू सहित युवक गिरफ्तार

बसखारी, अम्बेडकरनगर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत बसखारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार 16 अक्टूबर की सुबह थाना बसखारी पुलिस टीम ने तिगोडिया नहर के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी सुनील कुमार पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह, कांस्टेबल कुशलपाल सिंह व कांस्टेबल भूपेश चौधरी द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक नाजायज चाकू लेकर संदिग्ध अवस्था में तिगोडिया नहर के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और समय लगभग 06:16 बजे उस युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अमन ताडमाली पुत्र फूलचन्द, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी ताङीकश गली, कस्बा बसखारी, थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना बसखारी में मुकदमा अपराध संख्या 298/25, धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। पुलिस रिकार्ड के अनुसार अमन ताडमाली पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया गया है। उसके विरुद्ध वर्ष 2017 में थाना बसखारी में धारा 380/411 भादवि के तहत तथा वर्ष 2019 में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और क्षेत्र की शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना बसखारी की इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं असामाजिक तत्वों के बीच एक कड़ा संदेश गया है।

और नया पुराने