अम्बेडकरनगर: जिले के महरुआ थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखों की बड़ी खेप बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई, जिसका उद्देश्य जिले में त्योहारी सीजन के दौरान अवैध रूप से भंडारित विस्फोटक सामग्री की रोकथाम और संबंधित अपराधियों पर कार्रवाई करना है।
मुखबिर की सटीक सूचना पर महरुआ पुलिस टीम ने ग्राम महरुआ गोला में स्थित शिव कुमार गुप्ता पुत्र राधेश्याम के मकान व दुकान पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए जिनमें 130 नग सुतली बम, 6000 नग मिर्ची बम और 41.500 किलोग्राम लहसुन बम शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि ये सभी पटाखे गैरकानूनी तरीके से स्टोर किए गए थे और इनका वितरण अथवा बिक्री भी अवैध रूप से की जा रही थी।
पुलिस ने आरोपी शिव कुमार गुप्ता को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने लाकर पूछताछ की। बरामद विस्फोटक सामग्री की गंभीरता को देखते हुए थाना महरुआ में मुकदमा अपराध संख्या 183/25 धारा 5/9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। यह कार्रवाई 15 अक्टूबर की रात करीब 9:30 बजे अंजाम दी गई।
पुलिस का कहना है कि त्योहारी सीजन में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों से न केवल जनसुरक्षा को खतरा होता है, बल्कि दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति द्वारा बिना वैध लाइसेंस के विस्फोटक पदार्थों का भंडारण कानूनन अपराध है और इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस सफल अभियान में महरुआ थाना की उपनिरीक्षक पूजा शुक्ला के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल धीरज कुमार और कांस्टेबल नितिन सिंह शामिल रहे। पुलिस द्वारा बरामद सभी विस्फोटक सामग्रियों को नियमानुसार सील कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं इस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके और जनसुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
