अम्बेडकरनगर। जनपद में कानून का शिकंजा एक बार फिर उन अपराधियों पर कसता नजर आया जो आपराधिक गतिविधियों के जरिए अवैध तरीके से संपत्तियां अर्जित कर रहे थे। इसी कड़ी में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत नामजद अपराधी अमितचन्द यादव की लगभग 18 लाख 98 हजार 87 रुपये 53 पैसे की संपत्ति को धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक अहम मील का पत्थर साबित हो रही है।
अमितचन्द यादव निवासी ग्राम मछलीगांव, थाना सम्मनपुर, जनपद अम्बेडकरनगर के विरुद्ध थाना बसखारी पर मु0अ0सं0- 95/2024, धारा- 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत है। विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि अभियुक्त ने आपराधिक गतिविधियों के जरिए अर्जित धन से ग्राम मछलीगांव में गाटा संख्या 984, रकबा 0.153 हेक्टेयर भूमि पर दो मंजिला पीलरयुक्त आरसीसी निर्माणाधीन मकान का निर्माण कराया है। इस मकान की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 18.98 लाख रुपये आंकी गई है।
थानाध्यक्ष सम्मनपुर द्वारा इस अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को प्रेषित की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर द्वारा वाद संख्या डी-202504040001137 में आदेश पारित किया गया। इस आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को संबंधित मकान को नियमानुसार कुर्क कर लिया गया। कुर्की की प्रक्रिया के दौरान मौके पर डुगडुगी बजवाकर उद्घोषणा की गई और कुर्क की गई संपत्ति पर कुर्की से संबंधित बोर्ड भी चस्पा किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान उपजिलाधिकारी जलालपुर, क्षेत्राधिकारी नगर, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल रमेश प्रताप सिंह, कांस्टेबल कृष्णचन्द्र यादव, कांस्टेबल सूरजलाल और कांस्टेबल अतुल यादव सहित पुलिस बल की मौजूदगी रही। पूरे अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण में किया गया।
प्रशासन की इस कार्यवाही से जनपद में एक बार फिर यह संदेश गया है कि अपराध कर अर्जित की गई संपत्तियां सुरक्षित नहीं रहेंगी। अब अपराधी न केवल कानून की गिरफ्त में आएंगे, बल्कि उनकी अवैध कमाई भी जब्त कर ली जाएगी। जनपद में यह कार्रवाई न केवल अमितचन्द यादव जैसे अपराधियों के खिलाफ एक सख्त कदम है, बल्कि यह उन सभी असामाजिक तत्वों को चेतावनी भी है जो कानून को ताक पर रखकर अपराध से अपना साम्राज्य खड़ा करने की फिराक में रहते हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और अपराधियों के लिए अंबेडकरनगर की धरती पर कोई जगह नहीं है। आगामी दिनों में ऐसी और भी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है, जिससे जनपद में शांति, कानून व्यवस्था और सामाजिक सुरक्षा को और अधिक मजबूती दी जा सके।
