तमसा नदी में स्नान करते समय तीन बच्चे डूबे, दो को बचाया गया, 12 वर्षीय सौरभ लापता


अकबरपुर, अम्बेडकरनगर। शनिवार दोपहर अकबरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गाँव के पास तमसा नदी में स्नान करने गए तीन बच्चों में से एक 12 वर्षीय बच्चा लापता हो गया। ग्रामीणों ने समय रहते दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीसरे की तलाश में गोताखोरों की टीम जुटी हैं।

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर पकड़ी निवासी सौरभ (12) अपने दो दोस्तों के साथ मिर्जापुर स्थित तमसा नदी में नहाने गया था। तीनों ने जैसे ही नदी में छलांग लगाई, गहराई अधिक होने और तेज धार के कारण वे डूबने लगे। किसी तरह दो बच्चे तैरकर किनारे तक पहुँच गए, लेकिन सौरभ तेज बहाव में गहरे पानी में समा गया।

ग्रामीणों ने किया बचाव प्रयास
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के खेतों और घरों से ग्रामीण मौके पर पहुँचे। उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया और रस्सी, डंडों के सहारे दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बीच, सौरभ को खोजने की कोशिशें नाकाम रहीं।

प्रशासन और पुलिस की मौके पर मौजूदगी
सूचना मिलने पर तहसीलदार अकबरपुर और पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोज अभियान शुरू किया गया, लेकिन नदी में जलकुंभी की अधिकता और तेज धार के कारण तलाश में काफी कठिनाई आ रही है।

बरसात में बढ़ जाता है खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में तमसा नदी का जलस्तर और धार दोनों बढ़ जाते हैं। कई जगह गहराई अचानक बढ़ने से ऐसे हादसे अक्सर हो जाते हैं। 

पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बच्चे अकेले नदी में न उतरें और बरसात के दिनों में विशेष सतर्कता बरतें। देर रात तक सौरभ की तलाश जारी रही, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। घटना से सौरभ के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गाँव में मातम का माहौल है।

और नया पुराने