अंबेडकरनगर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के गोलपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन दिन से लापता चल रहे ग्रामीण का शव बुधवार की सुबह शारदा सहायक नहर में उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान 45 वर्षीय बंशीलाल राजभर पुत्र स्व. मंगरू राजभर के रूप में हुई है, जो गत 3 अगस्त से घर से लापता थे।
बुधवार की सुबह लगभग 6:00 बजे कासिमपुर पुल के पास नहर में शव दिखने पर स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक के भतीजे सोनू ने शव की पहचान की और जलालपुर थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पंचनामा कार्रवाई में दीवान अजय, कांस्टेबल अजय सरोज, सौरव, अंकित, मोहम्मद अमीन और रमेश सिंह मौजूद रहे। शव मिलने की खबर जैसे ही गांव में पहुँची, परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी अनीता का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों के अनुसार बंशीलाल 3 अगस्त की सुबह घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला तो पत्नी अनीता ने मंगलवार को जलालपुर थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वहीं, गांव के एक स्थानीय निवासी इंद्रजीत ने बताया कि बंशीलाल को अंतिम बार 3 अगस्त को शाम के समय नशे की हालत में देखा गया था। उन्होंने आशंका जताई कि नशे में होने की वजह से वह नहर में गिर गए होंगे, जिससे उनकी मौत हो गई होगी।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों की पुष्टि की जा सके।
