छात्रा हत्याकांड का खुलासा, प्रेम-प्रसंग में रची साजिश, आरोपी सनी कुमार गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के भीष्मा चितौना गांव में 27 सितम्बर को हुई छात्रा हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में सकरा युसुफपुर थाना सम्मनपुर निवासी 20 वर्षीय सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

मामला 27 सितम्बर को तब सामने आया जब छात्रा की मां ने थाना मालीपुर में गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस छात्रा की तलाश में जुटी थी कि उसी दौरान गांव के बाहर खेत में उसका शव बरामद हुआ। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई और मौत का कारण गला दबाना पाया गया। इस जघन्य वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने तीन टीमों का गठन किया, जिन्होंने तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से जांच आगे बढ़ाई।

पुलिस विवेचना में सामने आया कि आरोपी सनी कुमार कुछ समय से मृतका के संपर्क में था, लेकिन किसी अन्य लड़की से जुड़ाव के चलते वह उससे छुटकारा पाना चाहता था। घटना से एक दिन पहले उसने मृतका से वीडियो कॉल कर उसे खेत में बुलाया और पहले से तय स्थान पर विश्वासघात कर उसकी हत्या कर दी। मृतका और आरोपी के मोबाइल विश्लेषण, घटनास्थल से मिले वैज्ञानिक साक्ष्य और गवाहों के बयानों ने आरोपी की भूमिका पूरी तरह स्पष्ट कर दी।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मुकदमे की धाराओं में संशोधन करते हुए बीएनएस की धारा 103(1)/238(1)/64(1)/76 तथा पॉक्सो एक्ट की धाराएं 3/4 और 7/8 जोड़ी हैं। पुलिस का कहना है कि विवेचना शीघ्र पूर्ण कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा, ताकि आरोपी को कठोर सजा सुनिश्चित की जा सके।

और नया पुराने