गोला गोरखपुर।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद मुख्यालय गोरखपुर के जिला मुख्यायुक्त राम जन्म सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह के दिशा निर्देश पर आर पी डी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ओझवली बड़हलगंज गोरखपुर में आयोजित प्रवेश प्रथम द्वितीय सोपान तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधक गिरीश चन्द्र ओझा प्रधानाचार्या अनुपमा प्रसाद विद्यालय के कोऑर्डिनेटर जितेन्द कुमार द्वारा मां सरस्वती का पूजा करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक श्री ओझा ने कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों को अनुशासित जीवन जीने के लिए एवं विषम परिस्थिति में कम संसाधन में जीवन जीने की कला सिखाता है और स्काउट गाइड प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को राष्ट्रहित में एक सुयोग्य नागरिक के रूप में तैयार करता है। अनिवार्य रूप से सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड प्रशिक्षण होना चाहिए। जिससे बच्चों के अंदर विभिन्न कौशल का विकास होगा। विद्यालय के कोऑर्डिनेटर जितेन्द्र कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं वंदन किया और कहा कि स्काउट गाइड प्रशिक्षण से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए सभी विद्यालयों में स्काउट गाइड प्रशिक्षण होना चाहिए। जिला मुख्यालय से आये हुए स्काउट प्रशिक्षक राजू मौर्य ने कहां की स्काउट गाइड में आपदा प्रबंधन की जानकारी एवं और राष्ट्रध्वज को सुरक्षित रखना ध्वजारोहण करने की विधिवत जानकारी स्काउट गाइड प्रार्थना झंडा गीत नियम प्रतिज्ञा बाया हाथ मिलाना सैल्यूट करने का तरीका आदि की जानकारी दिया गया।इस अवसर पर आशीष यादव गरिमा यादव रितिक यादव साधना यादव प्रीति चौहान साधना शर्मा स्मीता राय रागिनी राय अंजली शर्मा प्रिया शाही अरविंद दुबे प्रीति शाही विश्वजीत ओझा रोहित मद्धेशिया शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रही।


