गोरखपुर के बड़हलगंज में धर्मांतरण का आरोपः क्षेत्रवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर जनपद के बड़हलगंज क्षेत्र में ईसाई मिशनरियों द्वारा बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने की खबरों ने इलाके में हलचल मचा दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि मिशनरी लोगों को प्रलोभन देकर और झाड़-फूंक व दवाइयों के नाम पर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी को लेकर क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी गोला को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

बिहार से भी जुड़े आरोप
धर्मांतरण को लेकर बिहार के कई जिलों में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं।

  • बक्सर जिले में ग्रामीणों का आरोप है कि ईसाई मिशनरियों ने गंगा स्नान करवाकर उनके सिर पर क्रॉस का निशान बनाया।
  • पश्चिम चंपारण के पिपरासी प्रखंड में भी ग्रामीणों को धर्म बदलने के लिए प्रेरित करने की शिकायत दर्ज हुई।
  • मधुबनी प्रखंड के गोबरहिया गांव में झाड़-फूंक और दवा के नाम पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किए जाने का मामला उजागर हुआ।

प्रशासन की पहल
मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने धर्म प्रचारकों को थाने में बुलाकर उनके कागजात दिखाने का आदेश दिया है। जांच की जा रही है कि क्या वास्तव में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने भी विरोध दर्ज कराया और एक धर्म प्रचारक को खदेड़ दिया।

मंत्री का बयान
बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि धर्मांतरण कराने वालों का आरक्षण समाप्त किया जाना चाहिए। उनका आरोप है कि मिशनरी ग्रामीणों को लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं।

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि गोरखपुर के बड़हलगंज में प्रशासन इस मामले में आगे क्या कदम उठाता है।


और नया पुराने