अम्बेडकरनगर: थाने में पंजीकृत मुकदमे का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, न्यायालय भेजा गया

 

अम्बेडकरनगर (मालीपुर)। मालीपुर थाना पुलिस ने न्यायालय की शिकंजा कड़ी करने के निर्देश पर स्थानीय थाने में पंजीकृत मुकदमे में नामजद वांछित अभियुक्त सौरभ राजभर (उम्र 22, पिता शिवपूजन, पता: मुरादाबाद, थाना अखण्डनगर, सुल्तानपुर) को गिरफ्तार कर पेश किया। अभियुक्त के विरुद्ध मामला मालीपुर थाने पर मु0अ0सं0-224/25 धारा 126(2), 74, 78, 351(3) बीएनएस के तहत दर्ज था।

पुलिस ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और क्षेत्राधिकारी जलालपुर के निर्देश एवं एंटीरोमियों टीम की कार्रवाई में थाना मालीपुर की टीम ने आज सुबह लगभग 09:05 बजे सुरहुरपुर बाजार से सौरभ राजभर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

मामले का संक्षेप विवरण: पीड़िता ने तिथि 11.10.2025 को थाना मालीपुर में तहरीर दी थी कि अभियुक्त ने दिनांक 10.10.2025 को उसका पीछा करते हुए बीच रास्ते में रोककर उसे मोबाइल फोन देने का प्रयास किया तथा मना करने पर धमकी दी। तहरीर के आधार पर उपर्युक्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और अभियुक्त वांछित घोषित था। (मूल प्रेस नोट में तहरीर की तारीख 11.12.2025 अंकित है; संदर्भ के अनुरूप इसे 11.10.2025 माना गया है।)

गिरफ्तारी का स्थान व समय: सुरहुरपुर बाजार, दिनांक 12.10.2025, समय लगभग 09:05 बजे।

गिरफ्तार टीम: उपनिरीक्षक विजय राम (एंटीरोमियों टीम), हेड कांस्टेबल मोहम्मद रसूल, कांस्टेबल संजय यादव।

अभियुक्त का आपराधिक विवरण: मु0अ0सं0-224/25 धारा 126(2), 74, 78, 351(3) बीएनएस (थाना मालीपुर) में नाम पंजीकृत।

पुलिस ने कहा कि अभियान के तहत अपराध व अपराधियों पर कड़ाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने