शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले एक गिरफ्तार


रसड़ा (बलिया) मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अन्तर्गत की जा रही प्रभावी कार्यवाही के क्रम में मंगलवार को रसड़ा पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले एक आरोपित को श्री अमली बाबा (कुटी) मंदिर छितौनी के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के उपनिरीक्षक राजकेश सिंह को मुखवीर द्वारा सूचना मिलने पर कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपित श्री अमली बाबा (कुटी) मंदिर छितौनी के समीप मौजूद है जो उन्हें दल-बल के साथ आरोपित शिवजी गिरि पुत्र स्व. भरत गिरि निवासी छितौनी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाई प्रारंभ कर दी।

पुलिस टीम में कांस्टेबल अरूण कुमार यादव तथा विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।

और नया पुराने