प्रधानमंत्री जल कल नल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट


कोपागंज। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के ग्राम सभा लाड़नपुर में पेयजल संकट आज भी लोगों की बड़ी समस्या बनी हुई है। केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल, हर घर जल के तहत यहां लगभग 45 लाख रुपये की लागत से एक विशाल पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके। लेकिन अफसरों की लापरवाही और ठेकेदार की उदासीनता के कारण यह परियोजना दो वर्षों से अधूरी पड़ी है।

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य बीच में ही रोक दिया गया, जिसके बाद अब तक किसी ने इसकी सुध नहीं ली। गर्मी के मौसम में गांव के कई हिस्सों में हैंडपंप सूख जाते हैं और महिलाओं को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस योजना में भ्रष्टाचार की बू साफ झलकती है, क्योंकि भारी-भरकम धनराशि खर्च होने के बावजूद टंकी आज तक तैयार नहीं हो सकी।

इस मामले में ग्राम सभा के लोगों में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण पूर्व प्रधान प्रतिनिधि समीर तिवारी, प्रह्लाद तिवारी, पप्पू तिवारी, छोटेलाल राजभर, अशोक, हरिंदर, महेंद्र और चुन्नू तिवारी आदि ने कहा कि अगर जल्द ही कार्य पूरा नहीं कराया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि अधूरी पड़ी जलटंकी को शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि हर घर को शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल सके और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरातल पर उतर सके।

और नया पुराने