जनपद अम्बेडकरनगर के थाना अहिरौली पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत अहिरौली पुलिस टीम ने बीती रात कटेहरी स्टेशन के पश्चिमी गेट के पास एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान नीरज वर्मा पुत्र त्रिभुवन वर्मा निवासी आशागढ़ जलालपुर, थाना अहिरौली, जनपद अम्बेडकरनगर (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस द्वारा की गई तलाशी में उसके कब्जे से दो अदद 0.315 बोर के ज़िंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी को रात करीब 1:30 बजे मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए थाना अहिरौली पर मुकदमा अपराध संख्या 209/2025, धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार नीरज वर्मा पर पहले से भी गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2020 में थाना पूराकलन्दर, जनपद अयोध्या में दर्ज धारा 307/504 भा.दं.वि. का मुकदमा और एक अन्य मामला धारा 25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत शामिल है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, हेड कांस्टेबल पवन चतुर्वेदी, हेड कांस्टेबल घनश्याम यादव, हेड कांस्टेबल हरि प्रकाश यादव व हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अहिरौली पुलिस की इस सटीक कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ है।
Tags
अम्बेडकर नगर
