तीन वांछित वारंटी गिरफ्तार: बसखारी पुलिस की बड़ी सफलता
अम्बेडकरनगर: अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए थाना बसखारी पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी जब उसने तीन वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के दिशा-निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री नितीश तिवारी के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी सन्त कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 ओमकार पटेल मय पुलिस टीम ने आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 5:40 बजे ग्राम हरैया थाना बसखारी क्षेत्र से तीन आरोपित—1. रोहित पुत्र रामबचन (27 वर्ष), 2. संतोष पुत्र रामअशीष (28 वर्ष), एवं 3. महेन्द्र पुत्र स्व. परशुराम (44 वर्ष)—को उनके घर से गिरफ्तार किया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध मा. न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर से गैर जमानती वारंट (NBW) जारी था जो कि वाद संख्या 14944/23 अंतर्गत अपराध संख्या 106/23 धारा 147, 323, 504, 506, 427, 308 भा.दं.वि. में पंजीकृत है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओमकार पटेल के साथ हेड कांस्टेबल बालकृष्ण तिवारी व कांस्टेबल सुरजीत वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
