टाण्डा थाना पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बहोरापुर गांव से करीब 500 मीटर पहले से श्याम बहादुर पुत्र फूलचन्द निवासी ग्राम कुटिया बाबा एकडल्ला थाना हंसवर को चोरी की सफेद रंग की TVS अपाचे मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 30 नवम्बर की तड़के 02:39 बजे उस समय की गई जब पुलिस टीम को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली और चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट UP45FH1427 फर्जी पाई गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने अपने साथी उपेन्द्र यादव पुत्र जगतनारायण यादव निवासी इस्माइलपुर बेल्दहां, थाना टाण्डा के साथ लगभग 10–11 माह पूर्व मोहल्ला काजीपुर थाना जलालपुर से चोरी की थी। पकड़े जाने के डर से दोनों ने बाइक का वास्तविक नंबर UP45W2155 हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी और उसी चोरी की मोटरसाइकिल से घूमकर चोरी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे। पुलिस ने मौके से चोरी की बाइक, फर्जी और वास्तविक नंबर प्लेट बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 388/25 में धारा 317(2), 319(2), 318(4), 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार श्याम बहादुर पर पूर्व में भी थाना जलालपुर में मुकदमा अपराध संख्या 538/25 धारा 303(2) बीएनएस दर्ज है, जिससे उसका आपराधिक इतिहास उजागर होता है। इस सफल गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला, हेड कांस्टेबल फूलचन्द्र यादव एवं कांस्टेबल चन्दन साहनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने सतर्कता और तत्परता के साथ पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
