कोपागंज में BSS परशुराम सेना का उग्र विरोध प्रदर्शन, आज संतोष वर्मा का पुतला दहन — प्रशासन सतर्क

कोपागंज,। कोपागंज थाना परिसर के पास आज BSS परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर सी. संतोष वर्मा का पुतला दहन किया। सेना के सदस्यों ने कहा कि संतोष वर्मा द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयानों और उनके व्यवहार से समाज में लगातार असंतोष फैल रहा है। इसी आक्रोश को मुखर करने के लिए संगठन ने जिला स्तर पर यह विरोध कार्यक्रम आयोजित किया।

सुबह से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा बढ़ना शुरू हुआ और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग विरोध स्थल पर पहुंच गए। परशुराम सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि संतोष वर्मा के बयानों ने समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, और यह पुतला दहन उसी असंतोष का प्रतीक है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई भी समाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाने वाला कदम न उठाए।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सेना के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे पूरे जिले में आंदोलन को और व्यापक करेंगे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि उनकी यह लड़ाई समाज की गरिमा और मर्यादा की रक्षा के लिए है।

कार्यक्रम में परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत कुमार पांडे, धनंजय पांडे, अजय कुमार त्रिपाठी, शशांक मणि त्रिपाठी, पंकज पांडे, शिवम उपाध्याय, पंकज तिवारी, प्रवीण कुमार तिवारी, राकेश तिवारी, मधु तिवारी, मुनेंद्र मिश्रा समेत संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि सेना किसी भी अशांति फैलाने वाले बयान का विरोध करती रहेगी।

इस दौरान स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। अधिकारियों ने पूरे कार्यक्रम पर करीबी नजर रखी और आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराया। पुलिस ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही और किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हुई।

प्रदर्शन के समाप्त होने के बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और यदि प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो परशुराम सेना आगे बड़े आंदोलन का रुख अपनाएगी।

और नया पुराने