अम्बेडकरनगर जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगातार प्रहार करते हुए मालीपुर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के दिशा-निर्देशों एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अपराधियों और अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 22 आबकारी अभियोगों में जब्त कुल 282 लीटर कच्ची/देशी शराब को विधिवत प्रक्रिया पूरी करते हुए नष्ट किया गया। न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) त्वरित/जेएम द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में जलालपुर के क्षेत्राधिकारी, आबकारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष मालीपुर, उपनिरीक्षक व हेड मोहर्रिर की मौजूदगी में गठित टीम ने थाने परिसर में पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी कर पारदर्शिता सुनिश्चित की। अधिकारियों के अनुसार नष्ट की गई शराब उन अभियोगों का हिस्सा थी, जिनमें कच्ची व अवैध देशी शराब की बिक्री, परिवहन और निर्माण में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस का कहना है कि लगातार इस तरह की कार्यवाही न केवल क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार को कमजोर करती है बल्कि इससे जुड़े गिरोहों के मनोबल पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। टीम ने बताया कि यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में अवैध शराब से होने वाले नुकसान, अपराध और सामाजिक दुष्प्रभावों को पूरी तरह खत्म किया जा सके। पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की कि वह अवैध शराब संबंधी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं, ताकि ऐसे आपराधिक तत्वों पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके और समाज को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके।
Tags
अम्बेडकर नगर
