अम्बेडकरनगर: घर से कुछ दूर महिला का शव मिलने पर सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अम्बेडकरनगर के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में बुधवार सुबह एक 52 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि महिला की हत्या कर आभूषण छीन लिए गए हैं।

घटना राष्ट्रीय राजमार्ग–233 से करीब 50 मीटर दूरी पर स्थित हजलपट्टी क्षेत्र की है। यहां सीता देवी, पत्नी हीरालाल मोदनवाल, का शव सड़क किनारे मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के मुंह से खून निकल रहा था और शरीर पर मौजूद रहने वाले मंगलसूत्र, पायल और कानों के आभूषण गायब थे। सूचना मिलते ही टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी टीम के साथ पहुंचे और मौके की जांच कर गवाहों से पूछताछ की।

परिजनों ने बताया कि सीता देवी मंगलवार रात अपने रिश्तेदार के यहां जन्मदिन समारोह में गई थीं। घर लौटकर उन्होंने रोज की तरह अपने परिवार की चाय-नाश्ते की दुकान—‘राजू कैफे’—पर भोजन पहुंचाया और रात करीब 9 बजे दुकान से घर के लिए रवाना हुईं। अगली सुबह उनका शव घर से कुछ ही दूरी पर बरामद हुआ। पति हीरालाल ने आरोप लगाया है कि किसी ने गला दबाकर उनकी पत्नी की हत्या की और आभूषण उतारकर ले गया।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।



और नया पुराने