महामाया मेडिकल कॉलेज में 3 दिवसीय BCME प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, 30 चिकित्सा शिक्षक हुए लाभान्वित

अम्बेडकर नगर, 5 दिसम्बर 2025। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के निर्देशों के अनुरूप आयोजित 3 दिवसीय Basic Course in Medical Education (BCME) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। यह प्रशिक्षण 3 से 5 दिसम्बर 2025 तक चला, जिसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों के 30 चिकित्सा शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव एवं MEU Coordinator डॉ. मुकेश राना के मार्गदर्शन में आयोजित इस राष्ट्रीय महत्ता के कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण–अधिगम तकनीकों, दक्षता-आधारित चिकित्सा शिक्षा (CBME) के सिद्धांतों तथा प्रभावी मूल्यांकन पद्धतियों से सशक्त बनाना रहा। उद्घाटन सत्र में दोनों वरिष्ठ शिक्षाविदों ने NMC द्वारा निर्धारित नए शिक्षा मानकों तथा शिक्षक प्रशिक्षण की बढ़ती आवश्यकता पर विस्तृत प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का संचालन Medical Education Unit एवं Curriculum Committee के सदस्यों द्वारा किया गया, जिनमें उप-प्रधानाचार्य डॉ. उमेश कुमार वर्मा, डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. बीरेन्द्र यादव, डॉ. अजफर मतीन, डॉ. बृजेश कुमार एवं डॉ. अमित कुमार पटेल का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को कई सहभागितापूर्ण गतिविधियों में शामिल किया गया, जिनमें—

  • समूह गतिविधियाँ
  • केस-आधारित चर्चा (CBL)
  • भूमिका निर्वाह (Role Play)
  • कौशल प्रदर्शन एवं Skill Lab आधारित शिक्षण
  • फॉर्मेटिव एवं समग्र मूल्यांकन तकनीक

विशेष रूप से Skill Lab सत्रों को प्रतिभागियों ने अत्यंत लाभकारी बताया, क्योंकि इसमें वास्तविक परिस्थितियों के अनुकरण के माध्यम से महत्वपूर्ण चिकित्सकीय कौशलों का अभ्यास और मूल्यांकन कराया गया।

समापन सत्र में प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके शिक्षण दृष्टिकोण, कक्षा प्रबंधन, संप्रेषण कौशल तथा मूल्यांकन क्षमताओं को और अधिक मजबूत बनाने में अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ है।

प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव ने सभी प्रतिभागियों एवं आयोजन टीम को धन्यवाद देते हुए कहा,
“NMC की अनुमति से आयोजित यह प्रशिक्षण मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देगा और भावी चिकित्सकों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”
वहीं MEU Coordinator डॉ. मुकेश राना ने कार्यक्रम की सफलता के पीछे टीमवर्क, सहभागिता और समर्पण को प्रमुख कारक बताया।

महाविद्यालय प्रशासन ने विश्वास व्यक्त किया कि BCME प्रशिक्षण के उपरान्त शिक्षक अब विद्यार्थियों को अधिक प्रभावी, व्यवस्थित तथा दक्षता-आधारित चिकित्सा शिक्षा प्रदान करने में सक्षम होंगे।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज में शिक्षा की गुणवत्ता को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

और नया पुराने