अम्बेडकरनगर — अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत टांडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली टांडा में पंजीकृत मुकदमा संख्या 390/25, धारा 65(2)(K)/351(3) बीएनएस में वांछित आरोपी को पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात सुलेमपुर चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी ठीक 21:32 बजे की गई, जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांछित आरोपी इलाके में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी टांडा की निगरानी में की गई इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के साथ कांस्टेबल राहुल यादव, कांस्टेबल रविश यादव, महिला कांस्टेबल चंचल कुमारी और मिशन शक्ति केंद्र की टीम शामिल रही। लगभग 45 वर्षीय आरोपी के खिलाफ पहले से पंजीकृत प्रकरण को लेकर पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी, और अब गिरफ्तारी से यह अभियान सफल रहा। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों में भय पैदा करने की दिशा में पुलिस की सक्रियता एक बार फिर स्पष्ट रूप से दिखाई दी है।
Tags
अम्बेडकर नगर
