हंसवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महीनों से वांछित चल रहा वारंटी गिरफ्तार

जनपद अम्बेडकरनगर में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण व फरार अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत हंसवर थाना पुलिस ने एक अहम उपलब्धि अपने खाते में दर्ज की है। पुलिस टीम ने वाद संख्या 162/11, अपराध संख्या 274/11 धारा 363/366 भादवि थाना बसखारी से संबंधित प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे व न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू तथा 82/83 सीआरपीसी की कार्रवाई में वांछित दीपचन्द्र सिंह पुत्र रामाज्ञा सिंह निवासी सम्मोपुर बनियानी, थाना हंसवर, उम्र करीब 36 वर्ष को शनिवार 06 दिसंबर 2025 को दोपहर 14:20 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि आरोपी कई वर्षों से अदालत की कार्यवाही से बचता आ रहा था, जिसके चलते पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। शुक्रवार की देर रात से ही पुलिस टीम ने संभावित ठिकानों पर खोजबीन शुरू की और शनिवार दोपहर सटीक मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश देकर उसे घर से ही धर दबोचा। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह और हे0का0 सर्वेश कुमार शामिल रहे, जिन्होंने जोखिम के बावजूद शांतिपूर्वक व प्रभावी तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से संबंधित मामले की लंबित न्यायिक प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी और पीड़ित पक्ष को भी न्याय मिलने की राह सुगम होगी। हंसवर पुलिस द्वारा कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया है।

और नया पुराने