अम्बेडकरनगर में चलाए जा रहे अपराध व वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान सम्मनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सम्मनपुर की पुलिस टीम उ0नि0 प्रकाश कुमार, हे0का0 ओमप्रकाश गिरी और का0 राष्ट्रप्रकाश क्षेत्र में नियमित गश्त पर थी, तभी 09 दिसंबर की सुबह करीब 6:30 बजे बसौढी पुल, ग्राम कटुई जोरियन के पास संदिग्ध हालत में दिखे मो0 नदीम पुत्र फिरोज आलम निवासी कुर्की महमूदपुर, थाना सम्मनपुर उम्र 24 वर्ष को रोका गया। तलाशी के दौरान नदीम के पास मिले सफेद-पीले रंग के झोले में सफेद पन्नी में रखा 1350 ग्राम अवैध गांजा, एक काली पन्नी में तौलने वाला इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, पुड़िया बनाने के लिए प्लास्टिक पैकेट, 540 रुपये नकद तथा इनफिनिक्स कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर ही उसे पकड़कर NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मु0अ0सं0 276/2025 में कार्रवाई की और आरोपी को न्यायालय भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि नदीम पहले भी अपराधों में लिप्त रहा है और उस पर वर्ष 2021 का मु0अ0सं0 248/21 धारा 308/323/504/506 भादवि पंजीकृत है। लगातार नशे के कारोबार पर निगरानी कर रही पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश गया है तथा स्थानीय लोगों ने इस कार्यवाही की सराहना की है।
Tags
अम्बेडकर नगर
