अम्बेडकरनगर में 13 दिसंबर को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जानकारी के लिए रैली शुरू

अम्बेडकरनगर। जिले में 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश चंदोदय कुमार ने विशेष प्रचार रैली वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर आम जनता को लोक अदालत की प्रक्रिया और इसके लाभों की जानकारी देगा।

मुख्य न्यायाधीश चंदोदय कुमार ने बताया कि आगामी लोक अदालत में सभी प्रकार के समझौता योग्य मामले, पारिवारिक विवाद, भरण-पोषण के मामले, एनआईए एक्ट, बैंकिंग और सिविल वाद सहित अन्य छोटे-मोटे मामलों का निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि लोक अदालत से जुड़ी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा, न्यायालय परिसर में स्थित सूचना केंद्र पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी।

न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि लोक अदालत में मामले आपसी समझौते के माध्यम से निपटाए जाते हैं। वहां हुए समझौते को अंतिम माना जाएगा और इसके खिलाफ किसी भी प्रकार की अपील नहीं की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य लोगों को आसानी और कम खर्च में न्याय प्रदान करना है।

इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को न्याय प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी पहुँचाने और उनके विवादों का त्वरित समाधान करने की पहल की जा रही है।

और नया पुराने