मालीपुर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को दबोचा, मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

अम्बेडकरनगर जिले की मालीपुर पुलिस ने शनिवार शाम एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए मु0अ0सं0 265/25 धारा 3(1) यूपी गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत वांछित चल रहे आरोपी सौरभ मिश्रा पुत्र दिलीप मिश्रा, निवासी ग्राम प्यारेपुर सारंगपुर प्रहलाद पट्टी थाना अहिरौली को गिरफ्तार कर लिया। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी और क्षेत्राधिकारी जलालपुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर खास से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने 28 नवंबर 2025 को शाम करीब 7:55 बजे आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त की उम्र लगभग 20 वर्ष है और वह गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमे में वांछित होने के साथ-साथ पहले भी गौ हत्या निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के मामले में मुकदमा झेल चुका है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर उसे न्यायालय रवाना कर दिया। इस सफल कार्रवाई में थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा, कांस्टेबल राघवेन्द्र चाहर, कांस्टेबल विशाल त्रिपाठी तथा महिला कांस्टेबल भारती शामिल रहे। पुलिस का दावा है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

और नया पुराने