जैतपुर पुलिस की बड़ी सफलता, बीएनएस की गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी गिरफ्तार

 

अम्बेडकरनगर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत जैतपुर थाना पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी दर्ज की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी जलालपुर के नेतृत्व तथा थानाध्यक्ष थीरेन्द्र आजाद के दिशा-निर्देश पर गठित टीम ने मुकदमा संख्या 241/25 धारा 69,115(2) बीएनएस से जुड़े वांछित युवक को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम बढ़ाया। उ0नि0 संजय सिंह और कांस्टेबल पवन मिश्रा ने शुक्रवार सुबह करीब 8:20 बजे विहामदपुर क्षेत्र में दबिश देकर 24 वर्षीय आरोपी को धर दबोचा। पुलिस को उसके आने-जाने और गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने तुरंत रणनीति बनाई और बिना किसी हंगामे के आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से बीएनएस की गंभीर धाराओं वाले मामले में चिन्हित था और उसकी गिरफ्तारी मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी थी। गिरफ्तार व्यक्ति को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय अम्बेडकरनगर भेजा जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर रोक लगाने की दिशा में सकारात्मक संदेश गया है। स्थानीय जनता ने सक्रिय पुलिसिंग और त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की है, वहीं पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और कानून तोड़ने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

और नया पुराने