अम्बेडकरनगर में अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चल रहे अभियान के तहत अकबरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मु0अ0स0-849/25 धारा 69/127(2)/115(2)/352/351(3) बीएनएस तथा SC/ST एक्ट की गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी मोहम्मद आसिफ पुत्र जलालुद्दीन, निवासी मीरानपुर, उम्र 30 वर्ष को रोडवेज अकबरपुर से भागने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किया। महिला उपनिरीक्षक नेहा सिद्धार्थ अपनी टीम कांस्टेबल सोनू और महिला हेड कांस्टेबल कंचन देवी के साथ गश्त व तलाश वांछित के दौरान तहसील तिराहे पर मौजूद थीं, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जिस आरोपी की तलाश की जा रही है वह रोडवेज बस अड्डे पर किसी वाहन का इंतजार कर रहा है और कहीं भागने की तैयारी में है। सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम मौके की ओर बढ़ी और रोडवेज से कुछ दूरी पहले ही मुखबिर ने संदिग्ध युवक की पहचान करा दी। पुलिस ने बिना समय गंवाए घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद आसिफ बताया तथा वही व्यक्ति होने की पुष्टि की जिसकी पुलिस को तलाश थी। आरोपी को उसके अपराध के बारे में अवगत कराते हुए करीब 12.25 बजे विधिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया और बाद में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई को वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान की एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
Tags
अम्बेडकर नगर
