अम्बेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर की बसखारी पुलिस को सोमवार सुबह एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पत्नी की आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी राकेश कुमार उर्फ बबलू यादव को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना बसखारी में मुकदमा संख्या 178/2025, धारा 108 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।
पत्नी ने लगाई थी फांसी, न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
जानकारी के अनुसार, राकेश की पत्नी ने 16 मई 2025 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पति पर प्रताड़ना और उकसाने का आरोप लगाया। न्यायालय के आदेश के बाद 21 जून 2025 को थाना बसखारी में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया। तभी से राकेश फरार चल रहा था।
मुखबिर की सूचना से हुई गिरफ्तारी
सोमवार सुबह करीब 08:20 बजे, पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने घर ग्राम हजियापुर (थाना बसखारी) में मौजूद है। तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना बसखारी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय में पेश किया।
अभियुक्त का विवरण
नाम: राकेश कुमार उर्फ बबलू यादव पिता का नाम: शिवपूजन यादव उम्र: 37 वर्ष निवास: ग्राम हजियापुर, थाना बसखारी, जनपद अम्बेडकरनगर अपराधिक इतिहास: मु0अ0सं0 178/2025, धारा 108 बीएनएस
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
प्रभारी निरीक्षक: श्री संत कुमार सिंह, कांस्टेबल बृजेश सिंह, कांस्टेबल अमित चौरसिया, कांस्टेबल अजीत यादव
पुलिस अधीक्षक ने दी सराहना
इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने टीम को बधाई दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ जनपद में अभियान और तेज किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है।
