पारिवारिक विवाद के बाद ट्रक चालक ने लगाई फांसी, परिवार में छाया मातम पुलिस काउंसलिंग के बाद घर लौटे थे हरिश्चंद्र यादव, रात में उठाया आत्मघाती कदम


जैतपुर (अंबेडकर नगर)। जैतपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद से व्यथित एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पत्नी से कहासुनी के बाद 48 वर्षीय ट्रक चालक हरिश्चंद्र यादव ने अपने घर के सामने स्थित नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना की शुरुआत गुरुवार को हुई थी, जब हरिश्चंद्र और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पत्नी ने इस मामले की शिकायत जैतपुर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया और आपसी समझौते के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

लेकिन, उसी रात हरिश्चंद्र ने ऐसा कदम उठा लिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। शुक्रवार सुबह घरवालों ने उन्हें फंदे से लटका पाया, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हरिश्चंद्र अपने परिवार की आजीविका ट्रक चलाकर चला रहे थे। उनके दो बेटे, जिनकी उम्र क्रमशः 25 और 22 वर्ष है, तथा एक 15 वर्षीय बेटी है। उनके माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका था, जिससे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी।

थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि, “पुलिस की ओर से हरिश्चंद्र के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता या दबाव नहीं बनाया गया। हमने केवल दोनों पक्षों की बातचीत कराकर आपसी सहमति से मामला शांत कराया था।”

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवारजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

और नया पुराने