अंबेडकरनगर।जनपद अंबेडकरनगर के पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने परेड ड्रिल का निरीक्षण किया और बल को अनुशासन व फिटनेस बनाए रखने के निर्देश दिए।
परेड सलामी के बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों को दौड़ कराई और टोलीवार परेड ड्रिल का निरीक्षण करते हुए आरक्षियों को परेड से संबंधित तकनीकी जानकारी दी। इसके बाद पटेल तिराहा से कचहरी परिसर मार्ग होते हुए पुलिस कर्मियों को परेड मार्च कराया गया।
पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 पीआरवी वाहनों की जांच की। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वाहनों में हेडलाइट, हूटर, इंडिकेटर, फर्स्ट एड किट सहित सभी आवश्यक उपकरण सुव्यवस्थित रूप से मौजूद हों और उनका नियमित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
इसके उपरांत उन्होंने शस्त्रागार और क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण कर कर्मचारियों को शस्त्रों की सुरक्षा और सहेज कर रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षी रंगरूटों से मुलाकात कर उनकी परेड व अनुशासन का मूल्यांकन किया गया। साथ ही प्रशिक्षण की गुणवत्ता बनाए रखने पर बल दिया गया।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों और अभिलेखों की जांच की और उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही रिक्रूट आरक्षियों की कैंटीन, मेस और आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी), क्षेत्राधिकारी नगर और प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Tags
अम्बेडकर नगर
