अम्बेडकरनगर: मदरहा मोड़ से 1.222 किलो गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर अदनान गिरफ्तार, चार मुकदमों में पहले से वांछित


अम्बेडकरनगर जनपद के थाना जलालपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री श्यामदेव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जलालपुर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमेश शुक्ला एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर मदरहा मोड़ से एक शातिर अपराधी मो0 अदनान पुत्र मो0 अबूबकर, निवासी ग्राम मदरहा मंगुराडिला, थाना जलालपुर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह झोले में 1.222 किलोग्राम नाजायज गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में था। यह गिरफ्तारी 18 जुलाई 2025 को दोपहर 2:20 बजे की गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलालपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 327/25 धारा 08/20 NDPS ACT के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है तथा उसे न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि अदनान एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके विरुद्ध पहले से कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2022 का मु0अ0सं0 180/2022 धारा 147/323/504/506/427 IPC थाना जलालपुर, वर्ष 2023 का मु0अ0सं0 117/2023 धारा 08/20/60 NDPS ACT थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली, और मु0अ0सं0 140/2023 धारा 3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली शामिल हैं। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 रमेश शुक्ला, उ0नि0 गुलाम रसूल, हे0का0 मेराजुल हसन, का0 सुनील यादव, का0 सुन्नीपाल, का0 अमित कुमार यादव एवं का0 धनन्जय यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए जनपद में नशा व अपराध के विरुद्ध इसी प्रकार की सतत कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

और नया पुराने