राजेसुल्तानपुर (अंबेडकर नगर)। थाना क्षेत्र के सगहापुर गांव में एक पुराने जमीनी विवाद को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हो गई। विवादित भूमि पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी राधे मोहन और शांति देवी के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को शांति देवी के परिजन विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे, जिसकी शिकायत राधे मोहन ने थाने में दर्ज कराई।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी विजय तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शांति देवी पक्ष के दो लोगों – मनीष और अवनीश – को हिरासत में लेने का प्रयास किया। इसी दौरान आरोपियों के परिजनों और पुलिस के बीच कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई खींचतान स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है।
थानाध्यक्ष विजय तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। “आज की घटना के संबंध में दोनों ही पक्षों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है,” उन्होंने कहा।
गांव में तनाव को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
