पाक्सो एक्ट में फरार खलील अहमद मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार, अलीगंज पुलिस की तगड़ी पकड़


अम्बेडकरनगर जनपद की अलीगंज पुलिस ने गुरुवार सुबह बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाक्सो एक्ट और भारतीय न्याया संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त खलील अहमद पुत्र रोजन निवासी अलहदादपुर, थाना अलीगंज, जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक  केशव कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना अलीगंज पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या 148/25 धारा 64/351(2) BNS व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत वांछित आरोपी खलील अहमद को सुबह 09:20 बजे मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास, अरखापुर मेन रोड से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें वह पूर्व में भी थाना कोतवाली अकबरपुर में पंजीकृत मु.अ.सं. 15/18 धारा 272, 273, 419, 420, 467, 468 भादवि एवं 63/72 आबकारी अधिनियम के गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है। इस सफल गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अरुण कुमार और कांस्टेबल अरविन्द की अहम भूमिका रही, जिन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा सराहना भी प्राप्त हुई है। अलीगंज पुलिस की इस कार्रवाई ने यह सिद्ध कर दिया कि जनपद पुलिस अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

और नया पुराने