अम्बेडकरनगर, जनपद अंबेडकरनगर के थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सगहापुर में आज दोपहर दो सजातीय पक्षों—राधे मोहन मिश्रा और शांति देवी मिश्रा—के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया तथा दो लोगों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच उक्त भूमि को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है। उस समय भी मारपीट और मुकदमेबाजी हुई थी, जिसके चलते पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की थी।
इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी आलापुर द्वारा विवादित भूमि को कुर्क घोषित किया गया था, बावजूद इसके आज एक पक्ष द्वारा जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश की गई। जब दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, जिसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी गई।
राजेसुल्तानपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और स्थिति को शांत कराया। दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि किसी भी पक्ष को कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा और वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।
