अम्बेडकरनगर पुलिस ने दो गुमशुदा बालकों को लखनऊ से किया सकुशल बरामद



जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-548/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत दर्ज गुमशुदगी मामले में दो बालक – 1. मंजीत पुत्र विक्रमाजीत व 2. कन्हैया पुत्र रामजीत, निवासी ग्राम टीकमपारा अशरफपुर बरवां थाना अहिरौली, हालपता चुंगी नाका के पीछे, पार्क रोड, थाना कोतवाली अम्बेडकरनगर – को महज कुछ ही घंटों के अथक प्रयास के बाद लखनऊ से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार, सिर का मुंडन करवाने से आहत होकर दोनों बालक गुस्से में घर से निकल गये थे, जिनकी गुमशुदगी दर्ज होने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय, म0उ0नि0 नेहा सिद्धार्थ (चौकी प्रभारी कस्बा), का0 अत्र कुमार तथा का0 मयंक कुमार की एक विशेष टीम गठित की गई, जिन्होंने तकनीकी साक्ष्यों एवं मानवीय संवेदनशीलता के साथ तत्परता दिखाते हुए दिनांक 20.07.2025 को बालकों को लखनऊ से सकुशल खोज निकाला। थाना कोतवाली अकबरपुर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर दोनों बच्चों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने अकबरपुर पुलिस टीम का आभार प्रकट करते हुए भावुक शब्दों में धन्यवाद दिया, वहीं आमजन व व्यापारियों ने बालकों की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए इसे जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।


और नया पुराने