सावन के दूसरे सोमवार पर अयोध्या बनी शिवभक्ति और जय श्रीराम के जयकारों का संगम, दो लाख श्रद्धालुओं ने सरयू में लगाई आस्था की डुबकी


अयोध्या। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर धार्मिक नगरी अयोध्या पूरी तरह शिवभक्ति में सराबोर हो गई। करीब दो लाख श्रद्धालु 'बोल बम' और 'जय श्रीराम' के जयघोष के साथ अयोध्या की पावन धरती को गुंजायमान कर रहे हैं। सुबह भोर से ही लाखों श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं और मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सबसे अधिक भीड़ नागेश्वरनाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी और रामलला दरबार में देखी जा रही है। नागेश्वरनाथ और हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए एक किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है, वहीं रामलला के दर्शन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
सरयू में स्नान करने के बाद भक्त राम की पैड़ी होते हुए नागेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं। ये पूरा क्षेत्र भक्तों की आवाजाही से खचाखच भरा हुआ है। करीब 200 मीटर की दूरी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने 10 बैरियर लगाए हैं, जहां पर कांवड़ियों को व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है।
धर्मपथ और रामपथ पूरी तरह शिवभक्तों की भीड़ से पटे हुए हैं। श्रद्धालु नागेश्वरनाथ मंदिर में जल चढ़ाने के बाद हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं।
भीड़ पर नियंत्रण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से अयोध्या को 8 जोन और 3 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा बल लगातार निगरानी में जुटे हुए हैं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। वहीं, नगर निगम द्वारा 1,500 सफाईकर्मियों की टीम को तैनात किया गया है, जो लगातार अयोध्या धाम की साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारु बनाए हुए हैं।
श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा की त्रिवेणी में डूबी अयोध्या इस पावन अवसर पर एक बार फिर यह संदेश दे रही है कि आस्था जब संगठित होती है, तो शहर नहीं, पूरा तीर्थ जीवंत हो उठता है।
और नया पुराने