श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर शिव बाबा धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, CO नगर नितेश कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर किया सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण


 श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और यातायात प्रबंधन को लेकर दिए गए जरूरी दिशा-निर्देश, पार्किंग व्यवस्था को भी बनाया गया व्यवस्थित

अंबेडकरनगर: श्रावण मास के पावन अवसर पर दूसरे सोमवार, दिनांक 21 जुलाई 2025 को जिले के प्रसिद्ध शिव बाबा धाम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा, जिसमें महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।

इसी क्रम में नगर क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (CO) नितेश कुमार तिवारी ने शिव बाबा धाम पहुंचकर स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर के चारों ओर पैदल भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं की आवाजाही, सुरक्षा बलों की तैनाती, बैरिकेडिंग, और पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। CO नगर ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें ताकि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी या अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो।


उन्होंने विशेष रूप से पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश दिए कि वाहनों की पार्किंग सुनियोजित ढंग से की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और यातायात भी प्रभावित न हो। CO नगर ने ड्यूटी में लगे अधिकारियों और जवानों से कहा कि वे श्रद्धालुओं के साथ सहयोगपूर्ण व्यवहार करें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर में आते ही तुरंत कार्रवाई की जाए।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग ने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड और सिविल डिफेंस कर्मियों की तैनाती की है। जगह-जगह बैरिकेडिंग, CCTV कैमरे और सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रही है।


CO नगर नितेश कुमार तिवारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे भीड़ में संयम बनाए रखें, प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत निकटतम पुलिसकर्मी से संपर्क करें। श्रावण सोमवार पर शिवभक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अंबेडकरनगर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में अपनी आस्था को पूर्ण कर सकें।

और नया पुराने