बिजली का तार ठीक करते वक्त करंट लगने से किसान की दर्दनाक मौत, मासूम बच्चों के सिर से उठा साया


अम्बेडकरनगर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरहरा मंझरिया गांव में रविवार देर शाम एक हृदयविदारक हादसा हो गया। खेतिहर मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले 45 वर्षीय किसान विजय प्रकाश पांडे की घर में बिजली का तार ठीक करते समय करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।मृतक अपने दो नाबालिग बच्चों — 14 और 10 वर्षीय पुत्रों — के साथ रहते थे। पहले ही माता-पिता के निधन का दंश झेल चुके मासूम अब पूरी तरह अनाथ हो गए हैं। विजय प्रकाश अपने खेतों में मेहनत कर किसी तरह परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहा यह परिवार अब पूरी तरह बेसहारा हो गया है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।वहीं, गांव के पूर्व प्रधान सदाशिव गोस्वामी, समाजसेवी राजेश यादव और संदीप पांडे ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक के परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, जिससे बच्चों का जीवन यथासंभव सहज हो सके।

और नया पुराने