अंबेडकर नगर। जलालपुर-अकबरपुर मुख्य मार्ग पर पीडब्ल्यूडी की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की सख्ती आखिरकार असर दिखा रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी नोटिस के बाद अधिकतर लोगों ने खुद ही मजदूर लगाकर कब्जा हटाना शुरू कर दिया है। करीब पंद्रह दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने 53 लोगों को नोटिस जारी करते हुए 16 जुलाई तक अतिक्रमण हटाने की अंतिम चेतावनी दी थी। स्पष्ट किया गया था कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्रवाई न करने पर जेसीबी से अवैध निर्माण ध्वस्त किया जाएगा। 17 जुलाई से लोगों ने चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। प्रशासन की सक्रियता और कड़ी निगरानी के बीच रविवार को दो जेसीबी मशीनों के साथ प्रशासन, पुलिस और पीएसी की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, लोगों की ओर से स्वेच्छा से निर्माण हटाए जाने पर मशीनें उपयोग में नहीं लाई गईं। प्रशासन ने सहयोगी रवैये को देखते हुए दो दिन की अतिरिक्त मोहलत दी है। एसडीएम राहुल गुप्ता ने कहा कि जो लोग तय मोहलत के भीतर भी अतिक्रमण नहीं हटाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Tags
अम्बेडकर नगर
