सुलतानपुर। जनपद सुलतानपुर के थाना लम्भुआ क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर अपराधी अनुज कुमार सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी ग्राम धनेछ, थाना लम्भुआ को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 19 जुलाई की शाम करीब 5:15 बजे कस्बा लम्भुआ स्थित सृजन ज्वैलर्स के सामने ई-रिक्शा चालक मकेश बरनवाल से साइड देने की बात पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और 315 बोर का देशी तमंचा तान दिया; घटना की सूचना पर तत्परता दिखाते हुए लम्भुआ पुलिस ने मौके से अभियुक्त को दबोच लिया और उसके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया, जिसके आधार पर थाना लम्भुआ में मु0अ0सं0 309/2025 धारा 352/351(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया; उल्लेखनीय है कि अभियुक्त पर पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी, अभद्रता, संपत्ति नुकसान व एससी/एसटी एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं, जिनकी संख्या कुल पांच है, पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, अपर पुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक लम्भुआ की सक्रिय भूमिका रही, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Tags
सुलतानपुर
