"गोसाईगंज में आधी रात मुठभेड़: पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल, भारी असलहा बरामद"


अयोध्या। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ संदिग्ध अपराधी छिपे हुए हैं। सूचना पर सक्रिय हुई थाना गोसाईगंज पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी।

घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, दोनों घायल अपराधियों की पहचान की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मौके से हथियार बरामद किए गए हैं और मुठभेड़ के संबंध में विधिक कार्यवाही जारी है।



और नया पुराने