अंबेडकर नगर। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) का स्थापना दिवस इस बार एक नई सोच और हरियाली के संकल्प के साथ धूमधाम से मनाया गया। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए समारोह की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई, जिसमें जिले भर के पत्रकारों और विशिष्ट अतिथियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उपज के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं उपज संरक्षक बचुली मिश्र उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय के एडवोकेट अमित रंजन जायसवाल भी मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार सोनी ने किया।
मुख्य अतिथि बचुली मिश्र ने अपने संबोधन में संगठन की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि "उपज पत्रकारों की समस्याओं को उजागर कर समाधान दिलाने में सदैव अग्रणी रहा है।" उन्होंने सभी सदस्यों से संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि अमित रंजन जायसवाल ने कहा, "पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं। इन्हें भी वह सभी मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए जो अन्य वर्गों को प्राप्त हैं।" उन्होंने इस दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
अध्यक्षीय संबोधन में सुभाष चंद्र गुप्ता ने दिवंगत प्रदेश महामंत्री राधे श्यामलाल कर्ण के योगदान को याद करते हुए कहा कि "किसी भी संगठन को अनुशासन, स्पष्ट लक्ष्य और आपसी सहयोग के बल पर ही मजबूत किया जा सकता है।"
कार्यक्रम में जिला महामंत्री अरुण मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार त्रिपाठी, हरिओम, हिमांशु सोनी, प्रशांत सिंह, नरेंद्र तिवारी, आदित्य गुप्ता, अखंड प्रताप सिंह, समेत अनेक पत्रकार व सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

