अंबेडकरनगर में जूनियर डॉक्टरों पर हमला, मेडिकल कॉलेज में हड़कंप


अंबेडकरनगर जनपद में मेडिकल कॉलेज सदरपुर के जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। यह वारदात अकबरपुर थाना क्षेत्र के टांडा रोड स्थित रिलायंस ट्रेंड्स मार्ट के पास मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुई। जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर विशाल गुप्ता और डॉ. मनस्विता स्कूटी से खरीदारी करने गए थे। उनके साथ एक अन्य डॉक्टर डॉ. अजय गौर बाइक से मौजूद थे। लौटते समय एक फॉर्च्यूनर (UP32 L 9900) ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे डॉ. मनस्विता और विशाल सड़क पर गिर पड़े।

टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर से उतरे व्यक्ति ने स्कूटी की चाबी छीन ली और गाली-गलौज करते हुए फोन पर 3-4 लोगों को मौके पर बुला लिया। जब डॉक्टरों ने अपनी पहचान बताने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाते हुए गाड़ी में रखी लाठी निकाली और डॉक्टर विशाल व डॉ. मनस्विता पर हमला कर दिया। इस दौरान डॉ. मनस्विता ने शाम 7:09 बजे डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। हमलावर डॉक्टरों को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

घटना से घबराए डॉक्टर तुरंत मेडिकल कॉलेज लौटे और पूरी जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य को दी। मामले की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया। अकबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री निवास पांडेय ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत प्राप्त हो गई है, जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने