जैतपुर (अम्बेडकरनगर),जैतपुर थाना क्षेत्र के मुस्कुराई गांव में बीती गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर वहां से कीमती सामान और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना छोटे लाल नामक ग्रामीण के आवास पर हुई, जो कच्चा मकान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चोर रात के अंधेरे में घर में घुसे और बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान चुरा ले गए। घटना के बाद घर का सामान बुरी तरह बिखरा पाया गया। शुक्रवार सुबह परिजनों को चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर जैतपुर थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। चोरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं।
गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है और लोग रात में सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ाने का भरोसा दिलाया है।
