हंसवर पुलिस की दबिश में वांछित अभियुक्त रियाज उर्फ पिगाडु गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में था नामजद


अम्बेडकरनगर। जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हंसवर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना हंसवर क्षेत्र में पंजीकृत गंभीर आपराधिक मामले मु0अ0सं0-126/25 धारा 140(4), 351(3) बीएनएस में वांछित चल रहा आरोपी रियाज अहमद उर्फ पिगाडु पुत्र बदलू, निवासी ग्राम मैन्दी घाट मजरे टडवा दरब, उम्र करीब 45 वर्ष को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी दोपहर 12 बजे मंझनपुर मूसेपुरकला स्थित RPK मार्का ईंट भट्ठे के पास से की, जहां वह छिपकर रह रहा था और पुलिस को गुमराह करने की फिराक में था। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी। उसके खिलाफ दर्ज धाराएं गंभीर प्रकृति की हैं, जिनमें गिरफ्तारी आवश्यक थी।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उस्मान गनी और कांस्टेबल प्रदीप यादव शामिल थे, जिन्होंने सूझबूझ और तत्परता से कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना हो रही है और जनता में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को लेकर विश्वास और मजबूत हुआ है।

अधिकारियों का कहना है कि जिले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था को भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। हंसवर पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में कानून का खौफ और आम जनता में राहत का भाव स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

और नया पुराने