अंबेडकरनगर में ट्रक पार्ट्स तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, महरुआ पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद


 अंबेडकरनगर। जिले में संगठित वाहन चोरी और तस्करी के खिलाफ महरुआ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना महरुआ पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए फर्जी ढंग से ट्रक पार्ट्स की खरीद-फरोख्त में लिप्त तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिरुद्ध सिंह उर्फ टिंकल सिंह पुत्र माधव प्रसाद सिंह निवासी ग्राम करपिया, थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी, सत्य प्रकाश जयसवाल पुत्र राम लगन जयसवाल निवासी पिलाई थाना महरुआ जनपद अंबेडकरनगर और संजय कुमार मिश्रा पुत्र उदय राज मिश्रा निवासी पिताम्बरपुर कलां थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर शामिल हैं। ये तीनों अभियुक्त एक अदद ट्रक का केबिन, 30 अदद ट्रक के टायर और ट्रक का एयर क्लीनर बेचने के इरादे से ले जा रहे थे, तभी पुलिस टीम ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर बहदग्राम कटरिया बड़ागांव के पास घेराबंदी कर समय करीब 2:15 बजे गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त ट्रक नंबर UP44BT0704 भी बरामद किया गया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना महरुआ में मुकदमा संख्या 132/2025 धारा 318(4), 317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ये अभियुक्त पहले भी विभिन्न गंभीर मामलों में शामिल रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह पर थाना मुसाफिरखाना में मारपीट, तोड़फोड़, धमकी और बलवा जैसे गंभीर आरोपों के तहत मुकदमे दर्ज हैं। सत्य प्रकाश जयसवाल पर मारपीट, जान से मारने की धमकी व घर में घुसकर हमला करने जैसे मामले दर्ज हैं। वहीं संजय कुमार मिश्रा के विरुद्ध कोतवाली देहात सुल्तानपुर में कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। महरुआ पुलिस की टीम—थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर, उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल बाबर अली, हेड कांस्टेबल धीरज कुमार, कांस्टेबल संतोष यादव और कांस्टेबल रोहित कुमार—ने टीमवर्क दिखाते हुए इस गिरोह को दबोचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अपराध निवारण अभियान की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। ट्रक पार्ट्स की तस्करी के इस नेटवर्क को पकड़ने के बाद अब अन्य संलिप्त लोगों की तलाश भी पुलिस द्वारा शुरू कर दी गई है। जिले में इससे पहले इतने बड़े स्तर पर ट्रक पार्ट्स से जुड़ा संगठित अपराध सामने नहीं आया था, जिससे पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।

और नया पुराने